The Swabhiman Co operative NATC Society Ltd
द स्वाभिमान गैर कृषि ऋण व बचत सहकारी सभा सीमित 19 जुलाई 2017 से सोलन जिला में कार्यरत एक सहकारी सभा है। सभा की स्थापना विकास ठाकुर
जी की प्रेरणा से सोलन शहर के विभिन्न संस्थानों में कार्य कर चुके पढ़े - लिखे युवाओं द्वारा स्वरोजगार व समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए की गई है। सभा का मुख्य कार्य अपने सदस्यों को बेसिक बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाना है । सभा विभिन्न आकर्षक जमा योजनाओं से अपने सदस्यों को बचत के लिए प्रोत्साहित करती है तथा इस प्रकार एकत्र की गई राशि को अपने ही सदस्यों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए ऋण के रूप में देती है।इस प्रकार लिए जाने वाले ब्याज व दिए जाने वाले ब्याज के अंतर की राशि से सभा के दैनिक कार्य निषपादन के खर्चों का वहन किया जाता है। सभा के कामकाज प्रबन्ध समिति द्वारा नियुक्त अधिकारियों द्वारा किए जाते हैं।The Swabhiman Co operative NATC Society Ltd Solan Himachal Pradesh
Rakesh Sharma Promoter & Member of #TeamSwabhiman Owner Of Ganpati Digital services Rajgarh Sirmaur Himachal Pradesh
Anshul Pundir Promoter & member of #TeamSwabhiman, Chairman The Swabhiman Co. Operative NATC Society Ltd Solan since establishment. Young Businessman & Youth Leader from Rajgarh Sirmaur Himachal Pradesh
Vikas Kumar Founder and Promoter of #TheSwabhiman , Insurance advisor at LIC of India Solan Himachal Pradesh
Comments
Post a Comment